मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया हैं। टीजर देखने के बाद एक बात तो पूरी तरह साफ हैं कि ‘किंग ऑफ रोमांस’ अब ‘किंग ऑफ एक्शन’ बनने की तैयारी में हैं। फिल्म का टीजर बहुत धमाकेदार और प्रॉमिसिंग हैं। टीजर देखकर लगता हैं कि शाहरुख खान अपनी इस फिल्म के जरिए ‘धूम’ और ‘वॉर’ जैसी एक्शन ब्लॉकबस्टर्स को भी पछाड़ सकते हैं।
एक्शन की सुनामी लेकर आई ‘पठान’
फाइटर जेट से लेकर Racing Cars तक और सुपर बाइक्स के लेकर हैलिकॉप्टर्स तक, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म में सिद्धार्थ आनंद ने सब कुछ इस्तेमाल किया हैं। ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म में शाहरुख खान को ऐसे अवतार में पेश किया हैं जैसे शायद उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।
दीपिका और जॉन अब्राहम की झलक
टीजर वीडियो में दीपिका पादुकोण जहां ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं वहीं जॉन अब्राहम एक्शन के तूफान में बिजली की कड़का देते हैं। फिल्म के टीजर में कुछ जगह ‘धूम’ और ‘वॉर’ जैसी फीलिंग जरूर आती हैं। ऐसा शायद गाड़ियों और कारों के इस्तेमाल की वजह से हैं। लेकिन कहना होगा कि शाहरुख खान के बर्थडे पर इससे बड़ा तोहफा शायद किंग खान के फैंस के लिए कुछ नहीं हो सकता था।
टीजर पर कैसा हैं पब्लिक का रिएक्शन?
बात करें पब्लिक रिएक्शन कि तो कमेंट सेक्शन में बेहिसाब लोगों ने फिल्म के टीजर को लेकर अपना इमोशन शेयर किया हैं और किंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि शाहरुख खान की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही थीं, माना जा रहा था कि शाहरुख खान का करियर खत्म हो गया हैं। इस टीजर के जरिए शाहरुख खान ने साबित कर दिया हैं कि ‘पठान’ अभी जिंदा हैं।