पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया हैं। इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की हैं। हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा दिया। वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी हमलावर हो गई हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं। बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन अभ्यर्थियों का कहना हैं कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा हैं। आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो। अभ्यर्थियों ने कहा कि सातवें चरण के 01 से 08 तक के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सीरियस नहीं हैं।
प्रदर्शनकारियों के सड़क पर उतरने से प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल और वाटर कैनन को अलर्ट मोड पर रख दिया। हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे।
घटना की जांच के लिए डिप्टी सीएम ने आदेश दिए
लाठीचार्ज की घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि उपमुख्यमंत्री ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की हैं। DM ने पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया हैं। ये टीम पता लगाएगी कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
अपराधियों के लिए फ्री रन, युवाओं को लाठियां
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला हैं। शहजाद ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि देखिए, एडीएम की गुंडागर्दी, शिक्षक पदों पर नौकरी मांगने वालों पर लाठीचार्ज। एडीएम ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और युवक को बेरहमी से पीटा। राजद ने रोजगार का वादा किया था लेकिन लाठियां दे रहे हैं। अपराधियों के लिए फ्री रन और युवाओं के लिए लाठियां।
बिहार सरकार और अधिकारी ने तिरंगे का भी अपमान किया
बीजेपी अमित मालवीय ने भी बिहार सरकार को घेरा हैं। उन्होंने ट्वीट किया और कहा- 20 लाख नौकरियां देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी को अमानवीय तरीके से मारा। बिहार की सरकार और उसके अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक के चेहरा को लहूलुहान कर दिया।