नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। अपने कई ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है-
“उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।
ये भी पढ़ें: देश का इकलौता सूर्य मंदिर जिसका पश्चिम दिशा में है मुख्य दरवाजा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का जो काम हुआ है, वह इस बात का प्रमाण है कि अब पहाड़ का पानी और जवानी, दोनों यहां के काम आ रहे हैं। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य यूं ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।