नई दिल्ली: झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की जयंती हर साल 19 नवंबर को पूरे देश में मनाई जाती है। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को काशी के असीघाट वाराणसी के एक मराठी करहड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और मां का नाम भागीरथी बाई था। रानी लक्ष्मीबाई का नाम बचपन में मणकर्णिका रखा गया पर इन्हें मणिकर्णिका को मनु पुकारा जाता था। इसी अवसर पर पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा- ‘मैं बहादुर रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत के इतिहास में उनका एक विशेष स्थान है। उनकी बहादुरी को पीढ़ियों द्वारा भुलाया नहीं जा सकेगा।’
ये भी पढ़ें: Jaguar Aircraft के लिए दो फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर खरीदे जायेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मैं आज झांसी में मौजूद रहने की आशा करता हूं।”
वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को महारानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर सौंपी।