काशी में बोले PM Modi- ‘हमारे लिए, विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं’

PM Modi said in Kashi - 'For us, development does not mean only shine'

लखनऊ: PM Modi ने गुरुवार को वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘हमारे लिए, विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं’। बता दें कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले, प्रधानमंत्री ने हाल के चुनावों में भारी समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश और काशी के लोगों का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा- मैं सबसे पहले तो आप सबका हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। विधानसभा के चुनाव के समय मैं आप सबके बीच आया था और उत्‍तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए आप सबकी मदद मांगी थी। लेकिन आप, उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया, जो उमंग और उत्साह के साथ मेरा साथ दिया, इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं, आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश वासियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं उनका अभिनंदन करता हूं।

हमेशा से जीवंत रही है काशी

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि काशी हमेशा से जीवंत और निरंतर प्रवाहमान रही है। अब काशी ने पूरे देश को एक ऐसी तस्वीर दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं एवं परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कई चल रही हैं। उन्होंने कहा कि काशी की आत्मा आंतरिक है, लेकिन काशी की काया में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास काशी को और अधिक गतिशील, प्रगतिशील एवं संवेदनशील बना रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी काशी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का एक जबरदस्त मिसाल है।

सुधार से शहर में बढ़ा पर्यटन

पीएम मोदी ने कहा, “काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह से देश को दिशा देने का काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं। काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता।” उन्होंने अस्थायी एवं शॉर्ट-कट समाधानों के बजाय लंबे समय तक टिकने वाले समाधानों एवं परियोजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए स्थानीय लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे एवं अन्य क्षेत्रों में सुधार से शहर में पर्यटन बढ़ा है और व्यापार एवं जीवन में आसानी के नए अवसर पैदा हुए हैं।

देश और दुनिया से बड़ी संख्या में आते हैं लोग

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, आने वाले सावन महीने के बारे में बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया से बाबा विश्वनाथ के भक्त बड़ी संख्या में काशी आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम परियोजना के पूरा होने के बाद यह पहला सावन उत्सव होगा। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है, यह लोगों ने बीते महीनों में अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार भक्तों के अनुभव को यथासंभव समृद्ध और सुगम बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। आस्था से जुड़ी विभिन्न यात्राओं को सुगम और आरामदायक बनाया जा रहा है।

हमारे लिए, विकास का मतलब सिर्फ चमक-दमक नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए, विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं है। हमारे लिए विकास का मतलब है गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों, माताओं-बहनों, सबका सशक्तिकरण।” उन्होंने कहा कि सरकार हर परिवार को पक्के मकान और पाइप से पानी उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

हमेशा गरीबों की समस्याओं का समाधान करने का किया प्रयास

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा गरीबों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है, उनके सुख-दुख में उनका साथ देने का प्रयास किया है। कोरोना की नि:शुल्‍क वैक्सीन से लेकर गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था तक, सरकार ने लोगों की सेवा करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा है। डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत तथा चिकित्सा अवसंरचना में वृद्धि लोगों के लिए नए अवसर पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ हम देश के शहरों को धुंआ मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाले वाहनों की सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, हम अपने नाविकों की डीजल और पेट्रोल से चलने वाली नावों को सीएनजी से जोड़ने का भी विकल्प दे रहे हैं और गंगा जी का ध्यान रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *