पुलवामा हमले के 4 आतंकी अब भी फरार, 7 गिरफ्तार, PM Modi बोले- नहीं भूलेंगे कुर्बानी

नई दिल्लीः आज पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी हैं। इस दौरान कश्मीर जोन के ADGP विजय कुमार ने कहा कि आतंकी हमले में शामिल 19 आतंकवादियों में से 08 मारे जा चुके हैं। 07 गिरफ्तार हुए। बाकी के चार अब भी फरार हैं, जिनमें 03 पाकिस्तानी शामिल हैं। ADGP ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi ) ने भी ट्वीट कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- हम जवानों की कुर्बानी नहीं भूलेंगे।

जैश के सभी टॉप कमांडरों को भी मार गिराया- ADGP

ADGP ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के लगभग सभी टॉप कमांडरों को भी मार गिराया हैं और बाकियों की तलाश जारी हैं। फिलहाल जैश के पास केवल 7-8 लोकल और 5-6 एक्टिव पाकिस्तानी आतंकी हैं, जिनमें मूसा सुलेमानी मोस्ट वांटेड हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस न केवल आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर रही हैं, बल्कि नार्को-टेररिज्म और आतंकी फंडिंग पर भी नकेल कस रही हैं। इन मामलों से जुड़े 41 लाख रुपए वसूलने में सफल रहे हैं और हाल ही में बारामूला में 26 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा हमला

Pulwama Attack

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवन्तीपुरा इलाके में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। गोरीपुरा गांव के पास हुए इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी गाड़ी CRPF जवानों को ले जा रही बस से टकरा दी थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

पुलवामा हमला कश्मीर में 30 साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। हमले को आदिल डार ने अंजाम दिया था, जो जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था। जांच में पता चला था कि आतंकियों ने हमले के लिए 350 किलो IED का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *