PM Modi आज 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्धाटन

PM Modi to inaugurate 'Centre-State Science Conference' on September 10

बैंगलुरु: कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) आज 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर होने वाला यह प्रोग्राम 06 जनवरी तक चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से 30 हजार युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम ‘विकसित युवा- विकसित भारत’ रखी गई हैं।

हर साल आयोजित होता है राष्ट्रीय युवा महोत्सव

पिछले 26 साल से हर बार 26 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव होता हैं। यह देश के अलग-अलग राज्यों में होता हैं। पिछली बार यह कार्यक्रम पुडुचेरी में आयोजित हुआ था, जिसकी थीम ‘सक्षम युवा – सशक्त युवा’ थी।

इसे आयोजित करने वाले अधिकारियों के मुताबिक, इस महोत्सव का मकसद देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका को बढ़ाना और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं को सामने लाना हैं। उन्होंने बताया कि यह देश की विविध संस्कृतियों को एक मंच पर लाता हैं। साथ ही सभी प्रतिनिधि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना में एकजुट होते हैं।

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के लिए दिया नया ‘स्लोगन’

कर्नाटक में पहली बार हो रहा राष्ट्रीय युवा महोत्सव

PM मोदी उद्घाटन समारोह में युवाओं से अपना विजन शेयर करेंगे। पांच दिवसीय प्रोग्राम में देशभर से 30,000 से ज्यादा युवा शामिल होंगे। कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 28 राज्यों और 08 केंद्रशासित प्रदेशों के युवा प्रतिनिधि अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर कर्नाटक में पहली बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *