नई दिल्ली: PM Modi ने शुक्रवार को ”संविधान दिवस” के अवसर पर कहा कि लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने वालों के लिए पारिवारिक पार्टियां चिंता का विषय है। संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए यह बात कही।
पार्टी परिवारवाद पर पीएम मोदी का इशारा
उन्होंने कहा कि अगर योग्यता के आधार पर एक परिवार से एक से अधिक लोग जाएं, इससे पार्टी परिवारवादी नहीं बन जाती है। लेकिन एक पार्टी पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति में है। समझा जा रहा कि उनका इशारा कांग्रेस की ओर था।
पारिवारिक पार्टियां लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय
पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसे संकट की ओर बढ़ रहा है, जो संविधान को समर्पित लोगों के लिए चिंता का विषय है। पारिवारिक पार्टियां लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने वालों के लिए चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक दल स्वयं अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो रहे हैं तो इससे संविधान और उसकी एक-एक धारा को चोट पहुंची है। उन्होंने सवाल किया कि जो दल स्वयं लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान सिर्फ अनेक धाराओं का संग्रह नहीं है, हमारा संविधान सहस्त्रों वर्ष की महान परंपरा, अखंड धारा उस धारा की आधुनिक अभिव्यक्ति है। इस संविधान दिवस को इसलिए भी मनाना चाहिए, क्योंकि हमारा जो रास्ता है, वह सही है या नहीं है, इसका मूल्यांकन किया जाता रहे।
इसे भी पढ़ें: 26/11 मुंबई हमले की 13वीं बरसी पर शहीदों के साहस को सलाम
महात्मा गांधी पर बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में शामिल लोगों को अधिकारों के लिए लड़ते हुए भी, कर्तव्यों के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह अच्छा होता अगर देश के आजाद होने के बाद कर्तव्य पर बल दिया गया होता । आजादी के अमृत महोत्सव में हमारे लिए आवश्यक है कि कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ें ताकि अधिकारों की रक्षा हो सके।