बिहार के राजपुर प्रखण्ड के 19 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, बूथ पर महिलाओं की दिखी भारी भीड़

Polling took place peacefully in 19 panchayats of Rajpur block of Bihar, huge crowd of women were seen at the booth

बक्सर: बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है। बक्सर के राजपुर प्रखंड के 19 पंचायतों में वोटिंग हुई। पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदाता में काफी उत्साहित थे सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण वोटिंग रहा।

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह सुबह से ही सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। राजपुर प्रखंड में कुल 267 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। आज कुल 2,107 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी और EVM में कैद हो चुका है। इनके भाग्य का फैसला अब 01 अक्टूबर को होगा। राजपुर प्रखंड शुरू से ही संवेदनशील माना जाता है लेकिन धीरे-धीरे स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिला। बता दें कि अबकी बार पंचायत चुनाव में स्थानीय प्रशासन का मतदाताओं के प्रति विशेष सहयोग रहा।

अलावा इसके जिउतिया पर्व को देखते हुए लोग पहले महिलाओं को मतदान करने का मौका दे रहे थे। दरअसल, जिउतिया में 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखना पड़ता है। जिससे बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *