बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में Prithviraj चौहान के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने खुलासा किया कि शूटिंग के लिए उन्हें 6 किलो का भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहनना पड़ता था। साथ ही एक्टर ने बताया कि उनके कॉस्ट्यूम भले ही इतने भारी थे, लेकिन इतिहास में रियल वॉरियर्स इससे भी ज्यादा भारी कपड़े पहना करते थे।
पृथ्वीराज के रोल के लिए अक्षय ने पहने 6 किलो के कॉस्ट्यूम:
अक्षय ने इतने भारी कॉस्ट्यूम पहनने को लेकर कहा, फिल्म में मैंने जो कपड़े पहने हैं, उनका वजन लगभग 5 से 6 किलो हैं। हालांकि इतिहास में रियल फाइटर्स जैसे सम्राट पृथ्वीराज चौहान और शिवाजी महाराज इससे भी ज्यादा भारी कॉस्ट्यूम पहना करते थे। जो लगभग 35-40 किलो के होते थे। इसके साथ उन्हें इतनी भारी और बड़ी तलवार भी लेनी होती थी। वो असली योद्धा थे और इतना सब भारी पहनकर मैदान में लड़ा करते थे।
फिल्म टाइटल को लेकर विवादों में आई:
फिल्म के टाइटल को लेकर हाल ही में राजपूत संगठन करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद फिल्म का टाइटल बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया। करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौर ने कहा, “जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित हैं, तो वे फिल्म का टाइटल सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ कैसे रख सकते हैं? हम चाहते हैं कि टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।”
3 जून को रिलीज होगी फिल्म Prithviraj:
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। वे पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से मानुषी बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करने जा रही हैं। डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।