R. Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने स्विमिंग में जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, जीता गोल्ड

R. Madhavan's son Vedant Madhavan breaks junior national record in swimming, wins gold

मुंबई: एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी कमाल किया हैं। अब हाल ही में उनकी इस खुशी को एक्टर के बेटे वेदांत ने दोगुना कर दिया हैं। दरअसल, वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

कभी ना मत कहो- माधवन

माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- कभी ना मत कहो… 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड वेदांत ने तोड़ दिया हैं। माधवन ने जो वीडियो शेयर किया हैं, उसमें वेदांत तैरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कमेंटेटर कहते हैं कि लगभग 16 मिनट में वेदांत ने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।

नेशनल चैंप‍ियनश‍िप में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स

वेदांत ने पिछले साल अक्टूबर में जून‍ियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते थे। उन्होंने बैंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में 04 सिल्वर और 03 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग रिले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।

100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग इवेंट में उसने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। इस पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आर माधवन को बधाई भी दी थी। इसके अलावा बेटे की अच्छी परवरिश के लिए भी माधवन की तारीफ की थी।

पैरेंट्स ने मेरे लिए बहुत त्याग किए हैं: वेदांत

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में वेदांत ने कहा था कि ‘मैं अपने पापा की शैडो में नहीं रहना चाहता था। मैं खुद से अपना नाम बनाना और कमाना चाहता था। मैं सिर्फ आर माधवन का बेटा नहीं बनना चाहता था। मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए काफी एफर्ट्स लगाए हैं। वो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं। दोनों ही बहुत मेहनत करते हैं। मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए बहुत ज्यादा त्याग किए हैं, दुबई में शिफ्ट होना उनमें से एक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *