बेंगलुरू: एशिया कप शुरू से चार दिन पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा हैं। हेड कोच Rahul Dravid कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इसकी पुष्टि की हैं।
Rahul Dravid में बहुत कम हैं कोरोना के लक्षण
एशिया कप में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हैं। अभी यह साफ नहीं हैं द्रविड़ इस मैच के दौरान टीम के साथ रहेंगे या नहीं। जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई हैं तब से बोर्ड की पॉलिसी कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में रखने की हैं। इसलिए मुमकिन हैं कि द्रविड़ निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद टीम से जुड़ें।
BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धमूल ने को बताया- ‘टीम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं और चीफ कोच पर फैसला लेना बाकी हैं। अभी तक यह तय नहीं हुआ हैं कि कोच बदला जाएगा या नहीं।’ वहीं, बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक मीडिया रिलीज के मध्यम से कहा हैं- ‘द्रविड़ में कोरोना के लक्षण बहुत कम हैं। जल्दी ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी और टीम से जुड़ेंगे।’
बोर्ड के सूत्रों कहते हैं कि लक्ष्मण एक विकल्प हो सकते हैं। द्रविड़ टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं। वीवीएस लक्ष्मण कुछ मैचों के लिए उनकी जगह ले सकते हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। द्रविड़ निगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ सकते हैं।
केएल राहुल की कप्तानी में भारत की वनडे टीम ने अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की हैं। द्रविड़ इस टीम के साथ जिम्बाब्वे नहीं गए थे। उन्हें आराम दिया गया था। उनके अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया था।
शेड्यूल में बदलाव नहीं होगा
द्रविड़ के पॉजिटिव होने के बावजूद भारतीय टीम के शेड्यूल में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों का रूटीन कोरोना टेस्ट होता रहता हैं। अगर कोई अन्य खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ भी पॉजिटिव आता हैं तो उसे निगेटिव आने तक आइसोलेशन में रखा जा सकता हैं। टीम के मुकाबले पहले से तय शेड्यूल पर ही होने की उम्मीद हैं।
कोरोना के नियम अब पहले जैसे सख्त नहीं
खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने पर अब पहले की तरह पैनिक नहीं फैलता हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत-ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम इवेंट के फाइनल के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ताहिला मैक्ग्रा पॉजिटिव पाई गईं। इसके बावजूद उन्हें मैच खेलने की इजाजत दी गई।
भारत VS जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, दीपक चाहर और आवेश खान को मौका
रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर हुए पॉजिटिव
इससे पहले इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया और वे बर्मिंघम में हुआ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि द्रविड़ के मामले में क्या रणनीति अपनाई जाती हैं।
श्रीलंका दौरे पर आधी टीम पॉजिटिव हो गई थी
पिछले साल भारत ने श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बी टीम भेजी थी। शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद भारतीय टीम के 9 सदस्य पॉजिटिव हो गए। आखिरी दो मैच में भारत ने बमुश्किल प्लेइंग-11 तैयार की और सीरीज को पूरा किया।