Rajesh Khanna Death Anniversary: इस अभिनेत्री से बेइंतहा मोहब्बत करते थे ‘काका’

Rajesh Khanna

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले मेगास्टार Rajesh Khanna ने अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया था। बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने जैसा स्टारडम देखा हैं, कहते हैं वैसा किसी ने नहीं देखा। साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी खत से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इस सुपरस्टार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें-

आनंद, अराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, बावर्ची, आप की कसम, इत्तेफाक, हाथी मेरे साथी, अनुरोध, अंदाज, दाग, महबूबा, कर्म, स्वर्ग, छोटी बहू और मेरे जीवन साथी जैसी फिल्में शामिल हैं। आज ही के दिन यानी 18 जुलाई, 2012 को उनका निधन हो गया था। उनको गुजरे हुए पूरे 09 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं।

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना 70 और 80 के दशक के टॉप एक्टर कहे जाते हैं। कहते हैं कि बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब राजेश खन्ना हिट फिल्म की गारंटी बन गए थे। फिल्मों में एंट्री लेते ही राजेश खन्ना हिट नहीं हुए थे, बल्कि कई साल के मेहनत के बाद उन्होंने सुपरस्टार का मुकाम हासिल किया था। राजेश खन्ना ने मार्च, 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से शादी कर ली थी। लेकिन दोनों ज्यादा लंबे समय तक साथ नहीं रहे। शादी के करीब 11 साल बाद यानी साल 1984 में दोनों अलग हो गए थे हालांकि उन्होंने तलाक नहीं लिया था। इनकी दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना।

Rajesh Khanna

डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना सात साल तक अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशन में थे। राजेश खन्ना उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन अंजू हमेशा मना करती रहीं और बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। इसके बाद राजेश खन्ना अंजू से बहुत नाराज रहते थे। कहा जाता हैं कि राजेश खन्ना जान बूझकर अपनी बारात अंजू के घर से लेकर गए थे और उन्होंने अंजू का करियर भी खत्म कर दिया था। बाद में करीब 17 साल तक अंजू और राजेश खन्ना ने एक दूसरे से बात नहीं की थी।

Rajesh Khanna

अंजू ने बताया था कि राजेश खन्ना के निधन से कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते ठीक हो गए थे और वो उनका ध्यान रखती थीं। साल 2012 में जब राजेश खन्ना का निधन हुआ तब अंजू उनके साथ थीं। दोनों में इस कदर मोहब्बत थी कि राजेश खन्ना के निधन के बाद अंजू ने कहा था कि मुझे इस बात की तसल्ली हैं कि जब उन्होंने अंतिम सांस ली, तब मैंने उनका हाथ पकड़ा हुआ था। अंजू अभी भी राजेश खन्ना को बहुत याद करती हैं। वह उनके जन्मदिन पर तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *