IPL के 15वें सीजन का 13वां मुकाबला आज RCB और RR के बीच होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ RR टॉस हारकर भी दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं तो वहीं RCB को एक हार और एक जीत नसीब हुई हैं।
बल्लेबाजों का स्वर्ग कहे जाने वाले इस मैदान पर आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
विकेटकीपर
अगर मौजूदा सीजन की बात की जाए तो जोस बटलर, संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से धूम मचा रखी हैं। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक बनाकर बटलर ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया। आज भी वह पारी की शुरुआत करते हुए कहर बरपा सकते हैं।
सीजन के पहले मैच में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर संजू सैमसन ने अपने शानदार फॉर्म का नमूना पेश कर दिया हैं। आज अगर बेंगलुरु के गेंदबाज संजू के हत्थे चढ़ गए तो स्टेडियम कई खूबसूरत छक्कों का गवाह बनेगा।
निदाहास ट्रॉफी के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिताने वाले दिनेश कार्तिक IPL में वापस उसी अवतार में नजर आ रहे हैं। अपनी पुरानी टीम कोलकाता के खिलाफ अंतिम ओवर में छक्का और चौका जड़कर मैच फिनिश कर RCB को पहला मैच जिताने वाले कार्तिक आज के मुकाबले में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
बल्लेबाज
आज के मैच में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और रदरफोर्ड को बतौर बल्लेबाज फैंटेसी-11 की टीम में शामिल करना पॉइंट्स की गारंटी दे सकता हैं। 37 साल की उम्र में भी फाफ फॉर्म और फिटनेस में अच्छे-अच्छे यंग्सटर्स पर भारी पड़ रहे हैं। बतौर कप्तान पहले IPL मुकाबले में 57 गेंदों में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर डु प्लेसिस ने सभी RCB सपोटर्स को उत्साह से भर दिया। आज भी बेंगलुरु का खेमा उनसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर लाजवाब पारी की खातिर उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी लगाए देख रहा हैं।
किंग कोहली पहले मुकाबले में अच्छे टच में नजर आए थे। आज हो सकता हैं कि वह अपने बल्ले से रनों की बौछार कर रनों का सूखा खत्म करें। रदरफोर्ड को मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता हैं। 23 साल का यह कैरेबियाई खिलाड़ी अपना महत्व सिद्ध करते हुए तूफानी पारी खेल सकता हैं।
ऑलराउंडर
फैंटेसी-11 टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में वानिंदु हसरंगा और रियान पराग पर दांव खेलना प्रॉफिट दे सकता हैं। 10.75 करोड़ में बेंगलुरु द्वारा खरीदे गए हसरंगा का टी-20 इंटरनेशनल करियर में बॉलिंग इकॉनमी 6.39 हैं। इस दौरान उन्होंने 35 मुकाबलों में 57 विकेट चटकाए हैं। लास्ट मैच में कोलकाता की मजबूत बैटिंग लाइन-अप के सामने हसरंगा ने 4 ओवर्स में केवल 20 रन दिए थे। इसके बाद बढ़े हुए हौसले और आत्मविश्वास के साथ आज के मैच में हसरंगा विकेट्स की गंगा में नहा सकते हैं।
टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन के कारण पराग को 2 मुकाबलों में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन पिछले साल हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने लगभग हारा हुआ मुकाबला पावरफुल बैटिंग के बलबूते राजस्थान की झोली में डालकर रियान रातों-रात स्टार बन गए थे। RR एक बार फिर वही करिश्मा देखना चाहेगी।
गेंदबाज
युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और आर. अश्विन आज के मैच में बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में 5 विकेट चटका चुके चहल आज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ नया रूप दिखा सकते हैं। दरअसल चहल बेंगलुरु की टीम को छोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन RCB ने उनको रीटेन करना जरूरी नहीं समझा। ऐसे में वह दर्द यादगार बॉलिंग स्पेल के रूप में सामने आ सकता हैं।
पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम करने वाले हर्षल पिछले मैच में भी लाजवाब रहे हैं। इस मैच में हर्षल ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट झटके थे। आज राजस्थान के मजबूत बैटिंग लाइन-अप पर वह कहर बनकर टूट सकते हैं। मुंबई के खिलाफ 4 ओवर्स में 30 रन देकर तिलक वर्मा को छक्का खाने के ठीक बाद बोल्ड करने वाले अश्विन आज भी धूम मचा सकते हैं।
आप संजू सैमसन को कप्तान और युजवेंद्र चहल को उप-कप्तान चुन सकते हैं। सैमसन अक्सर बेंगलुरु के विरुद्ध रंग जमाते हैं। चहल की फॉर्म आज पॉइंट्स के लिए उपयोगी हो सकती हैं।