RR और CSK की भिड़ंत: टॉप 2 में जगह बनाने मैदान पर उतरेगी RR, आखिरी मैच जीतना चाहेगी चेन्नई

RR CSK

मुंबई: आज IPL 15 के 68वें मुकाबले में RR और CSK की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। RR 13 मुकाबले खेल कर 8 में जीत हासिल कर चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उसका नेट रन रेट +0.304 हैं। CSK 13 मुकाबले खेल कर सिर्फ चार में जीत हासिल कर सकी। उसका नेट रन रेट -0.206 हैं।

CSK जीत के साथ लेना चाहेगी प्रतियोगिता से विदाई:

चेन्नई सुपर किंग्स लास्ट ईयर की चैंपियन थी। इस साल उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपने से लेकर वापस लेने तक, CSK विवादों के कारण सुर्खियों में रही। बेंच स्ट्रेंथ को मौका देते हुए चेन्नई जीत के साथ IPL से विदाई लेना चाहेगी।

कप्तान धोनी के रोल को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। अगर यह माही का आखिरी सीजन हैं, तो टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी। टीम के लिए कमजोर गेंदबाजी परेशानी का सबब रही हैं। ऐसे में मोईन अली की बॉलिंग मुकाबले का रुख बदल सकती हैं।

 RR  CSK

टॉप 2 में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी RR:

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर हैं। इस मुकाबले को जीतकर वह टॉप 2 में शामिल होने का भरसक प्रयास करेगी। नंबर दो की पोजीशन के लिए लखनऊ और राजस्थान के बीच लगातार संघर्ष चल रहा हैं। लखनऊ ने कोलकाता के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल कर अपनी स्थिति टॉप 2 में मजबूत कर ली हैं।

सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर और पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल टीम को टॉप टू में वापस लाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। टीम को अगर बड़ा स्कोर बनाना हैं, तो टीम को यशस्वी जायसवाल से भी एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *