कीव/मॉस्को: रूस-यूक्रेन Russia Ukraine जंग पिछले 70 दिनों से जारी हैं। रूस Russia के सैनिक यूक्रेनी शहरों में मिसाइलें दाग रहे हैं। यूक्रेनी सेना भी झुकने तैयार नहीं हैं। वह पलटवार कर रही हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की सेना ने रूस के 8 टैंक और 5 बख्तरबंद वाहनों को तबाह कर दिया हैं।
इधर, यूक्रेन ने दावा किया हैं कि जंग की शुरूआत से अब तक 223 बच्चों की मौत हो गई हैं। 400 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 139 बच्चों की मौत डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई। कीव में 116, खार्किव में 95 और खेरसॉन में 46 बच्चों ने जान गंवाई हैं।
पुतिन की गर्लफ्रेंड पर बैन लगाने की तैयारी में EU:
रूस पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के नजदीकी लोगों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में यूरोपियन यूनियन पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल पर बैन की तैयारी कर रहा हैं। किरिल ने यूक्रेन में युद्ध के लिए पुतिन को आशीर्वाद दिया था।
Russia-यूक्रेन जंग के प्रमुख अपडेट्स:
जर्मन चांसलर ने बताया कि जर्मन विदेश मंत्री जल्द ही यूक्रेन का दौरा करेंगे।
रूसी हमले की वजह से अब तक यूक्रेन में 6,731 नागरिक हताहत हुए हैं।
यूक्रेन का दावा- रूस ने हम पर 2,000 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं।
जॉर्ज बुश ने जेलेंस्की को बताया आज का चर्चिल:
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से वर्चुअली बात की। इसके अलावा बुश ने सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की की तारीफ करते हुए उन्हें आज का विंस्टन चर्चिल बताया हैं। बुश ने लिखा- जेलेंस्की की लीडरशिप और आजादी के लिए उनकी प्रतिबद्धता तारीफ के काबिल हैं।
यूक्रेनी शरणार्थियों के साथ मदर्स डे मनाएंगी जिल बाइडेन:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन 8 मई को स्लोवाकिया में यूक्रेनी शरणार्थियों के साथ मदर्स डे मनाएंगी। जिल बीते रोज रोमानिया और स्लोवाकिया की चार दिन की यात्रा पर रवाना हुई हैं। दूसरी तरफ मारियुपोल के स्टील प्लांट में फंसे लोगों को निकालने का सिलसिला 6 मई से फिर शुरू होगा।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के सबसे बड़े जंगी जहाज मास्कोवा को डुबाने में अमेरिका ने यूक्रेन की मदद की थी। हालांकि पेंटागन ने इस बयान को खारिज कर दिया हैं। एक बयान में पेटागन ने कहा- हमने मास्कोवा को टारगेट बनाने से जुड़ी कोई भी जानकारी यूक्रेन को नहीं दी। जहाज को लेकर यूक्रेन का दावा था कि उसके मिसाइल अटैक से मास्कोवा डूबा हैं जबकि रूस का कहना हैं कि ऐसा आग लगने से हुआ हैं न कि यूक्रेन के अटैक से।
रूसी जनरलों को मारने में अमेरिका ने नहीं की मदद:
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने उन दावों को खारिज कर दिया हैं, जिनमें कहा जा रहा था कि यूक्रेन अमेरिकी इनपुट की मदद से रूसी जनरलों को मार रहा हैं। हालांकि, पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सिर्फ रक्षा करने के लिए इंटेलिजेंस इनपुट देता हैं।