भीड़ हिंसा के फरार आरोपी चुनाव कार्यालय में करा रहे नामांकन

समस्तीपुर: एक ओर जिले में छोटे- छोटे मुकदमे के आरोपी को पुलिस उठाकर जेल में डाल देती है वहीं रसूखदार आरोपी को संरक्षण देने का आरोप पुलिस पर लगता रहा है.ऐसे ही एक घटना की चर्चा लोगों की जुबां पर है. आधारपुर भीड़ हिंसा मुफस्सिल थाना कांड संख्या-282/21 में मो० अनवर और शिक्षिका सनोवर खातून की हत्या के मुख्य आरोपी आधारपुर निवासी सनातन भगत यूं तो पुलिस की नजर में फरार है लेकिन अपने वे दलबल के साथ ताजपुर चुनाव कार्यालय पहुंचकर भारी पुलिस व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपनी पत्नी किरण देवी का आधारपुर पंचायत से मुखिया के पद पर नामांकन कराकर सबको सकते में डाल दिया.

इतना ही नहीं वे पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कार्यालय के सामने अपना फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस महकमें में सनसनी भी फैला दी. इस मामले पर न कोई अधिकारी और न ही पुलिस- कर्मी कुछ बताने को तैयार हैं. लोग इस बात की कयास लगा रहे हैं कि इतनी बड़ी बात पुलिस की जानकारी में हुई या अनजाने में यह जांच का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *