Samrat Prithviraj: यूपी, एमपी के बाद उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज, सीएम पुष्कर धामी ने की घोषणा

एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म  Samrat Prithviraj 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इससे पहले फिल्म तीन राज्यों- यूपी, एमपी और उत्तराखंड में टैक्स फ्री हो चुकी हैं। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री हो चुकी हैं। फिल्म की टैक्स फ्री की घोषणा गुरुवार को सबसे पहले यूपी, एमपी और फिर उत्तराखंड में की गई।

Samrat Prithviraj Tax Free:

एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज कल यानि 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इतिहास की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री हो चुकी हैं। फिल्म की टैक्स फ्री की घोषणा गुरुवार को सबसे पहले यूपी, एमपी और फिर उत्तराखंड में की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम कहा कि हमने राज्य में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का फैसला किया हैं।

साथ ही रिलीज़ हुई तेलगु मेजर:

Samrat Prithviraj

दिवी सेश, सई मांजरेकर और प्रकाश राज स्टारर फिल्म मेजर 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ये फिल्म 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की असल कहानी पर बनाई गई हैं। फिल्म में संदीप का रोल अदिवी ने निभाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *