मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) साउदी में उमराह के लिए पवित्र शहर मक्का पहुंचे थे। वहीं, अब शाहरुख खान ने मां वैष्णों के दरबार में भी हाजिरी लगाई हैं। अगले साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली हैं। जिसको लेकर शाहरुख ने मां के सामने माथा टेका।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर बायकॉट अभियान चलाया जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा हैं कि इस अभियान को शांत करने और अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए शाहरुख खान माता के दरबार पहुंचे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि शाहरुख ने काले रंग की हुडी पहनी हुई हैं साथ ही ठंड के कारण सिर भी ढंक रखा हैं। शाहरुख खान 04 साल बाद फिर से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।
पठान से शाहरुख को हैं उम्मीदें
पठान फिल्म से शाहरुख खान लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान को लेकर शाहरुख के फैंस में जबरदस्त रोमांच हैं। फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे।
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। फिल्म से अब तक शाहरुख के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। शाहरुख के लंबे-घुंघराले बाल और जबरदस्त फिटनेस देख फैंस उनके दीवाने हो चुके हैं। फैंस को अब सिर्फ उस दिन का इंतजार हैं, जब किंग खान की मच अवेटेड फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखते हैं शाहरुख की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता हैं।