मुंबई: श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर Siddhant Kapoor को ड्रग्स केस में पॉजिटिव पाए जाने के आरोप में बेंगुलरु पुलिस ने एक रेव पार्टी से हिरासत में लिया था। वह इस पार्टी में बतौर DJ शामिल हुए थे। हालांकि इस केस में उन्हें 24 घंटे के भीतर ही जमानत मिल गई थी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों के पास ड्रग्स था इस बात जानकारी नहीं थी।
मैं DJ प्ले करने आता हूं:
सिद्धांत कपूर से पुलिस ने रेव पार्टी में ड्रग्स को लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने ड्रिंक्स और सिगरेट दी थी, जिसमें ड्रग्स मौजूद था। ड्रिंक्स में ड्रग्स के पहले से मौजूद होने की जानकारी मुझे नहीं थी। मुझे हमेशा ही पार्टियों में DJ प्ले करने के लिए बुलाया जाता हैं।
Siddhant अक्सर बेंगलुरु आते हैं:
डीसीपी ईस्ट डिवीजन बेंगलुरु सिटी भीमाशंकर ने कहा, ‘सिद्धांत ने अपने बयान में यह दावा किया हैं कि ड्रग्स उनके ड्रिंक्स में किसी ने मिला दिया था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने आगे बताया कि वह डीजे के रूप में पॉर्टियों में शामिल होने अक्सर बेंगलुरु आते हैं। जिस होटल से उन्हें अरेस्ट किया गया, वहां वो चौथी बार गए थे। हालांकि हमारे पास गेस्ट लिस्ट और संदिग्ध लोगों के नाम हैं जिनसे अभी आगे की पूछताछ होनी हैं।’
ड्रग्स तस्करी एंगल से भी होगी जांच:
डीसीपी ने आगे बताया कि सिद्धांत के बेंगलुरु में कई दोस्त हैं। हमने इस केस में सिद्धांत के अलावा माइंड फायर के बिजनेस मैनेजर अखिल सोनी, इड्रंस्टलिस्ट हरजोत सिंह समेत दो अन्य आरोपियों के मोबाइल जब्त कर किए हैं और डाटा रिकवरी के लिए भेजे जा चुके हैं। हम इस केस को ड्रग्स तस्करी वाले एंगल से भी जांच कर रहे हैं। होटल के मालिक और रेव पार्टी के ऑर्गनाइजर्स को भी नोटिस भेजा गया हैं। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के रेप्रजेंटेटिव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं।