पणजी (Newzcities Network): फेमस टीवी शो बिग- 14 से सुर्खियां बटोरने वाली और बीजेपी की नेता Sonali Phogat का मंगलवार के दिन 23 अगस्त को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। फिलहाल सोनाली की अचानक हुई मौत पर संस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है।
सोनाली फोगाट का परिवार जहां उनकी मौत में किसी षड्यंत्र के होने का दावा कर रहा है। वहीं, अब सोनाली फोगाट के भाई ने बड़ा खुलासा किया है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दावा किया है कि उनकी बहन की हत्या उनके ही दो सहयोगियों ने की है, इसे लेकर उन्होंने गोवा पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
सोनाली ने की थी शिकायत
रिंकू ढाका का कहना है कि मौत से कुछ वक्त पहले सोनाली फोगाट ने फोन के जरिए अपनी मां, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी, जिस दौरान वह काफी हताश नजर आ रही थी। रिंकू का दावा है कि इस दौरान सोनाली ने अपने 02 सहयोगियों के खिलाफ शिकायत भी की थी।
फार्महाउस से गायब हुआ सामान
मीडिया खबरों का दावा है कि हरियाणा में सोनाली फोगाट के फार्महाउस से CCTV कैमर, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण चीजें उनकी मौत के बाद से गायब हो गए हैं। फिलहाल इसकी शिकायत रिंकू ने गोवा में अंजुना पुलिस से करने की कोशिश की है पर उनका कहना है कि पुलिस ने 02 व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया है।
Bigg Boss फेम सोनाली फोगाट का निधन
AIIMS में पोस्टमॉर्टम कराना चाह रहा परिवार
वहीं, इस पर अपना गुस्सा दिखाते हुए सोनाली फोगाट के परिवार का कहना है कि जब तक पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर लेती तब तक वह सोनाली का पोस्टमॉर्टम नहीं करने देंगे। वहीं, परिजनों का कहना है कि वह दिल्ली या जयपुर के एम्स में उनका पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं।
गोवा मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है शव
बहरहाल, सोनाली फोगाट का शव गोवा मेडिकल कॉलेज की मॉचुरी में रखा हुआ है। वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का मानना है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जिसकी जांच डीजीपी के देखरेख में किया जा रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि यह दिल का दौरा पड़ने का मामला है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगी।