IPL के 15वें सीजन का 12वां मुकाबला आज SRH Vs LSG के बीच होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ हैदराबाद शर्मनाक हार के बाद सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ जीत की तलाश में हैं तो वहीं, लखनऊ दूसरी जीत के लिए बेताब दिखाई पड़ती हैं। चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता हैं। हर बार IPL में ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे रहने वाले राहुल ने सीजन के पहले मुकाबले की नाकामी को भुलाते हुए चेन्नई के खिलाफ 154 के स्ट्राइक रेट से 40 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए डीकॉक के साथ 99 रनों की पार्टनरशिप की।
आज राहुल से ओपनिंग में लखनऊ को लाजवाब शुरुआत की उम्मीद हैं। डीकॉक ने भी लास्ट मैच में संभल कर बैटिंग करते हुए 211 के बड़े टारगेट को चेज करने में 61 रनों की पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिर एक बार बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन लखनऊ की जीत की नींव रख सकता हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में केन विलियमसन, इविन लेविस, दीपक हूडा और आयुष बदोनी को चुनना फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकता हैं। क्लासिकल शॉट्स के लिए फेमस विलियमसन आज अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सनराइजर्स की पारी को एंकर कर सकते हैं। पिछले मैच में गलत तरीके से आउट दिए गए विलियमसन उसकी भरपाई करने की भरपूर कोशिश करेंगे। कैरेबियाई बल्लेबाज इविन लेविस के 6 छक्कों और 3 चौकों से सजी पारी के बलबूते पर पहली जीत दर्ज करने वाली सुपर जायंट्स आज उनसे एक और सुपर पारी की उम्मीद करेगी।
दीपक हुडा और आयुष बदोनी का बल्ला लगातार 2 मैचों से बोल रहा हैं। गुजरात के खिलाफ 100 का आंकड़ा छूने को तरस रही लखनऊ को 158 तक पहुंचा कर दोनों ने अपनी उपयोगिता साबित की थी। बदोनी ने CSK के खिलाफ 9 गेंदों में 19 रनों का तूफान लाकर मुकाबला लखनऊ की झोली में डाल दिया था। आज भी आयुष और दीपक से बड़ी साझेदारी की उम्मीद हैं।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर एडम मार्करम और क्रुणाल पंड्या पर दांव लगाया जा सकता हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए बतौर ऑलराउंडर चौथे नंबर पर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए मार्करम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था। राजस्थान के खिलाफ बाकी बल्लेबाजों के हथियार डाल देने के बाद मार्करम एक छोर पर योद्धा की तरह डटे रहे थे। आज उनके बैटिंग क्रम में ऊपर आने की उम्मीद हैं।
क्लीन हिटिंग के लिए मशहूर मार्करम आज लखनऊ के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। सीजन के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले क्रुणाल आज के मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में आकर सनराइजर्स के खिलाफ टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बॉलर्स
आज के मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान और उमरान मलिक को गेंदबाजों के तौर पर टीम में रखना काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकता हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदों से जोस बटलर जैसे बल्लेबाज को खासा परेशान किया था। जहां बाकी बॉलर्स रनों के लिए जा रहे थे, भुवनेश्वर वहां सबसे किफायती गेंदबाज रहे। आज के मुकाबले में भी भुवी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
उमरान मलिक ने आखिरी मुकाबले में फास्टेस्ट बॉल ऑफ द मैच डाली थी। इसके साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे। लखनऊ के खिलाफ वो अपनी पेस से कहर बरपा सकते हैं। आखिरी सीजन में 16 मुकाबले खेलकर 24 विकेट झटकने वाले इंदौर एक्सप्रेस कहे जाने वाले आवेश खान चेन्नई के खिलाफ रंग में नजर आए। 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। आज भी आवेश अपनी बॉलिंग से ग्राउंड का परिवेश बदल सकते हैं।