श्रीलंका में हिंसा LIVE: देश को इस हफ्ते मिलेगा नया प्रधानमंत्री, श्रीलंका सेंट्रल बैंक गवर्नर ने कही पद छोड़ने की बात

Sri Lanka

कोलंबो: आर्थिक संकट के साथ उग्र हिंसक आंदोलन का सामना कर रहे Sri Lanka में शांति कायम करने के लिए सरकार ने सेना को उतार दिया हैं। अब सैनिक टैंकों पर सवार सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ऐलान कर दिया हैं कि वह एक हफ्ते में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।

राष्ट्रपति गोटबाया ने कहा कि, अगले एक हफ्ते में ऐसे प्रधानमंत्री को नियुक्त करूंगा जिसके पास बहुमत हो और लोग जिसमें भरोसा करते हों। मैं मंत्रियों की नई कैबिनेट भी नियुक्त करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नफरत फैलाने से बचने की अपील की।

Sri Lanka संकट के बड़े अपडेट्स:

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने संसद को ज्यादा ताकतवर बनाने का वादा किया।

पूर्व PM महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद सिविल सेवकों की नौकरी भी खतरे में आ गई।

सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी हैं।

सेंट्रल बैंक गवर्नर ने कही पद छोड़ने की बात:

Sri Lanka

श्रीलंका सेंट्रल बैंक गवर्नर पी नंदलाल वीरसिंघे का कहना है कि अगर अगले 2 सप्ताह के भीतर देश में राजनीतिक स्थिरता नहीं आई तो वो अपना पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक वर्तमान राजनीतिक संकट का हल नहीं निकाला जाता हैं तब तक देश की इकोनॉमी को ठीक करने की कोशिशें नाकाम रहेंगी।

आज सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए कर्फ्यू हटाया जाएगा:

राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि श्रीलंका में 12 मई, यानी आज सुबह 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए कर्फ्यू हटाया जाएगा। इसके बाद 13 मई को सुबह 06 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। रक्षा सचिव कमल गुणरत्ने का कहना हैं कि कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर बीता दिन काफी शां​​​​​​त रहा।

ट्रेड यूनियनों ने वापस ली हड़ताल:

श्रीलंका की ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ हड़ताल वापस ले ली हैं। देश में लगातार घट रही हिंसक घटनाओं के मद्देनजर यह फैसला लिया गया हैं। इन यूनियनों का कहना हैं कि देश को स्थिर रखने में मदद करना हमारी जिम्मेदारी हैं। ट्रेड यूनियनों की तरफ से रवि कुमुदेश ने कहा- कुछ लोग इस संकट का फायदा उठाने चाहते हैं, हम उन्हें इसका मौका नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *