मुंबई: वेस्टइंडीज West Indies दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया हैं। वहां होने वाली टी-20 सीरीज से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया हैं। जबकि केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की वापसी हुई हैं। राहुल-कुलदीप फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेल सकेंगे। भारतीय टीम 22 जुलाई से 07 अगस्त के बीच 05 टी-20 और 03 वनडे मैच खेलेगी।
17 को आखिरी वनडे के बाद वेस्टइंडीज जा सकती हैं टीम
भारतीय टीम मैनचेस्टर में 17 जुलाई को इंग्लैंड से तीसरा और आखिरी वनडे खेलने के बाद वहां से वेस्टइंडीज रवाना हो सकती हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
अमेरिका में भी होंगे मुकाबले
वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।
वनडे के लिए धवन को बनाया था कप्तान
भारतीय बोर्ड कुछ दिन पहले इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया था। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। जबकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।
यह है टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्ननोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।