21
Apr
अक्षय Akshay कुमार तंबाकू ब्रांड का ऐड कर ट्रोलर्स के निशाने में आ गए हैं। हालांकि एक्टर ने ऐड को लेकर माफी भी मांगी हैं। लेकिन नेटिजन्स उन्हें उनके माफीनामें के बाद भी ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि अक्षय को तुरंत कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए और पूरी फीस वापस कर देना चाहिए। Akshay का माफीनामा: अक्षय ने अपने माफीनामे में लिखा, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची…