15
Nov
नई दिल्ली: दिवाली के बाद से देश के कई राज्यों में मक्खन (Butter) के संकट से जूझ रहे हैं। डेयरी कंपनियों के पास मक्खन की किल्कत हो गई है। कहा जा रहा है कि दिवाली के दौरान दूध की खपत बढ़ने से डेयरी कंपनियां बड़े पैमाने पर मक्खन तैयार नहीं कर सकीं थीं। वहीं, दूसरी तरफ पशुओं में फैली लंपी बीमारी की वजह से दूध का प्रोडक्शन घटा है, जिसके कारण मक्खन के प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ा है। दुकानों पर लोगों को बटर नहीं मिल रहे हैं और इस कारण डेयरी कंपनियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।…