02
Jun
पेरिस: फ्रेंच ओपन French Open में मेंस सिंगल्स में Casper Roode सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया हैं। वहीं, विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में रूड ने होल्गर रून को 6-1 4-6 7-6 (7-2) 6-3 से हराया। 3 घंटे 18 मिनट तक चले इस मैच में रूड ने पहला सेट 6-1 से जीत लिया। दूसरा सेट होल्डर रून ने 6-4 से जीत कर मैच में वापसी की। उसके बाद रूड ने तीसरा सेट 7-6 और चौथा…