कासगंज में 53 साल बाद किसी PM की जनसभा: मोदी यहीं से साधेंगे 6 जिलों के राजनीतिक समीकरण, बरेली में होगी वर्चुअल जनसभा

कासगंज में 53 साल बाद किसी PM की जनसभा: मोदी यहीं से साधेंगे 6 जिलों के राजनीतिक समीकरण, बरेली में होगी वर्चुअल जनसभा

कासगंज: कासगंज Kasganj में आज प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 53 साल बाद दूसरी बार पीएम की जनसभा होगी। 1969 में यहां पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी आई थीं। अब शुक्रवार को जिले के पटियाली विधानसभा के दरियाबगंज क्षेत्र में 2.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पटियाली में जनसभा के जरिए पीएम मोदी एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद समेत आस-पास के कई जिलों के राजनीतिक समीकरण भी साधने की कोशिश करेंगे। उधर, बरेली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई हैं। भाजपा पदाधिकारियों का कहना हैं कि…
Read More