10
Sep
लंदन: ब्रिटेन की Queen Elizabeth II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। एलिजाबेथ II की मौत के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास में किसी शासक के सबसे लंबे समय तक किए गऐ शासन का अंत हो गया। उनके 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें विंस्टन चर्चिल से लेकर मारग्रेट थैचर और बोरिस जॉनसन से लेकर लिज ट्रस तक शामिल हैं। महारानी एलिजाबेथ II की जगह अब प्रिंस चार्ल्स बतौर राजा सिंहासन पर बैठेंगे। हालांकि, महारानी के सिर पर जो कोहिनूर हीरे वाला ताज था, वह उन्हें नहीं…