14
Apr
पुणे: IPL 2022 का रोमांच अब चरम पर पहुंचने लगा हैं। शुरुआती मुकाबलों में फीके साबित होने वाले भारतीय स्टार्स भी रंग जमाने लगे हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के भारतीय सितारे जसप्रीत बुमराह Bumrah ने भी कुछ ऐसा कमाल किया कि फैंस दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। बुमराह ने 140 KMPH की रफ्तार से डाली बेहतरीन यॉर्कर पर पंजाब के इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस IPL सीजन में रंग में नहीं थे बुमराह: बुमराह के लिए यह सीजन इस मैच से पहले कुछ खास नहीं रहा था।…