29
Dec
देश के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना पर जल्द ही बायोपिक (Biopic) बनने वाली हैं। इस बायोपिक को लेकर ऑफिशियल अनाउंमेंट्स राजेश खन्ना की 79वीं बर्थ-एनिवर्सरी यानी 29 दिसंबर के अवसर पर की जा सकती हैं। राजेश खन्ना की बायोपिक के राइट्स एक्टर-फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi ने लिए हैं। इस बायोपिक (Biopic) का निर्देशन फराह खान करेंगी। बुक 'डार्क स्टार' पर बेस्ड होगी बायोपिक: राजेश खन्ना पर बनने वाली बायोपिक उनकी लाइफ पर गौतम चिंतामणि द्वारा लिखी किताब 'द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना: डार्क स्टार' पर बेस्ड होगी। गौतम की यह बुक बेस्टसेलर…