13
Jul
नई दिल्ली: मैसर्स ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बाद में 'Oppo India' के नाम से चर्चित), 'ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन्स कॉरपोरेशन लिमिटेड', चीन (बाद में 'ओप्पो चीन' के नाम से चर्चित) की एक सहायक कंपनी की जांच के दौरान, राजस्व गुप्तचर निदेशालय (DRI) ने लगभग 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है। ओप्पो इंडिया पूरे भारत में निर्माण, कलपुर्जे जोड़ने, खुदरा व्यापार, मोबाइल हैंडसेट और एक्सेसरीज के वितरण के कारोबार में लगी हुई है। ओप्पो इंडिया मोबाइल फोन के विभिन्न ब्रांडों- ओप्पो, वनप्लस और रियलमी में डील करता है। जांच के दौरान, DRI ने ओप्पो इंडिया…