31
May
शिमला: PM नरेंद्र मोदी ने शिमला में रिज मैदान के मंच से कहा कि आज उनके जीवन में विशेष दिवस हैं। इस दिवस पर मुझे देवभूमि को प्रणाम करने का अवसर मिला हैं। https://twitter.com/hiindia/status/1531526187654078464 उन्होंने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई। इससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं। हम वोट बैंक नहीं देश को बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले। इसी सोच से हम काम कर रहे हैं। 70 फीसदी…