01
Apr
कीव/मॉस्को: रूस और यूक्रेन Ukraine के बीच जंग attack 36वें दिन भी जारी हैं। अब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस आदेश पर साइन कर दिए हैं, जिसके मुताबिक आज से विदेशी खरीदारों को गैस के लिए भुगतान रूबल में ही करना होगा। पुतिन ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होता हैं तो कॉन्ट्रैक्ट को रोक दिया जाएगा। वहीं, पुतिन के इस कदम को जर्मनी ने ब्लैकमेल बताते हुए खारिज कर दिया। जर्मनी के अर्थव्यवस्था मंत्री रॉबर्ट हैबेक ने कहा कि पुतिन हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकते। इसके अलावा ब्रिटेन और फ्रांस ने भी इस मांग का विरोध किया हैं। इनका…