31
May
पेरिस: पहली बार French Open खेल रही चीन की 19 साल की झेंग किनवेन चौथे दौर में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक से हार गईं। उनको वर्ल्ड नंबर वन को न हरा पाने का बहुत मलाल हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा- "काश मैं लड़का होती तो मुझे पीरियड्स का सामना नहीं करना पड़ता।" दरअसल, इस मैच में का पहला सेट झेंग जीत गई थीं, लेकिन अगले दो सेटों में उन्हें हार का सामना कराना पड़ा। इससे वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर को हराने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका। French Open झेंग ने पहला सेट 7-6 से जीता था…