प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर ढेर

लिस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम अभी इंग्लिश काउंटी लिस्टरशर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं। पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए Team इंडिया ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए हैं। उनके साथ मोहम्मद शमी (18 रन) भी नाबाद हैं।

कप्ताह रोहित शर्मा (25 रन), पूर्व कप्तान विराट कोहली (33 रन), हनुमा विहारी (3 रन), श्रेयस अय्यर (0) और रवींद्र जडेजा (13 रन) जैसे स्टार खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा सके। लिस्टरशर की ओर से तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट लिए।

Team

55 रन बनाने में गिर गए चार विकेट:

स्टार बल्लेबाजों से सजी हुई भारतीय बैटिंग लाइन शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत के चार प्रमुख बल्लेबाज 55 रन के टीम स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। टीम को पहला झटका शुभमन गिल (21) के रूप में लगा। उन्हें विल डेविस ने विकेट के पीछे कैच कराया। कप्तान रोहित शर्मा इसके कुछ बाद आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदों पर तीन चौके जमाने के बाद वॉकर को विकेट थमा दिया।

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी 3 रन बनाकर वॉकर का दूसरा शिकार बने। IPL से ही फॉर्म की तलाश में जुटे श्रेयस अय्यर तो खाता भी नहीं खोल सके। वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 13 रन बनाकर वॉकर की गेंद पर LBW आउट हुए।

भरत ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ संभाली पारी:

पांच विकेट 81 रन के स्कोर पर गंवा देने के बाद भारतीय टीम के ऊपर 125-150 रन तक ऑलआउट हो जाने का खतरा मंडराने लगा था। यहां से भरत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजन स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने उमेश यादव (23 रन) के साथ आठवें विकेट की साझेदारी में 64 रन जोड़े। उनका विकेट डेविस ने लिया। उनसे पहले शार्दूल ठाकुर 6 रन बनाकर आउट हुए थे। भरत और मोहम्मद शमी (18 रन) नौवें विकेट के लिए अब तक नाबाद 32 रन जोड़ चुके हैं।

लिस्टर की Team में भी हैं चार भारतीय खिलाड़ी:

टीम इंडिया के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के कंडीशन का अभ्यास मिल पाए इसके लिए चार भारतीय खिलाड़ियों को लिस्टर की टीम में भी जगह दी गई हैं। इनमें तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी शामिल हैं। पहले दिन के खेल में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट (श्रेयस अय्यर) लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *