इंडिया टूर ऑफ़साउथ: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रवानगी से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका हैं। ओपनर रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रियांक पांचाल को रोहित की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया हैं।
लेकिन खास बात यह है कि बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान का ऐलान नहीं किया हैं। गौरतलब है कि रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था।
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।
रहाणे को मिलेगी जिम्मेदारी?
रोहित के बाहर होने पर टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया हैं। अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में अनुभव के चलते रहाणे को टेस्ट सीरीज में उप-कप्तानी मिल सकती हैं। हाल ही में, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन दोनों टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया था।
इसें भी पढें: रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान।
केएल राहुल-पंत भी रेस में!
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान पद के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। पंत ने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन तरीके से कप्तानी का जिम्मा संभाला। पंत की कप्तानी में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची थी और बतौर बल्लेबाज भी पंत ने शानदार खेल दिखाया था।
भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई केएल राहुल या ऋषभ पंत को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। केएल राहुल अभी टी20 इंटरनेशनल में उप-कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उन्हें कप्तानी करने का लंबा अनुभव हैं।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।