नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का मेगा लॉन्चिंग इवेंट 9 सितंबर 2021 की दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। इसका खुलासा Flipkart की लिस्टिंगि से हुआ है। Realme के लाइव इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube, Facebook से देखा जा सकेगा। इस इवेंट में Realme के दो शानदार स्मार्टफोन Realme 8s 5G और Realme 8i को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही पहली बार Realme कंपनी अपना टैबलेट Realme Pad लॉन्च करने जा रही है। यह Realme का पहला हाई-परफॉर्मेंस Pad है, जो अल्ट्रा-थिन और लाइटवेट डिजाइन में आएगा। Realme की तरफ से हाल ही में पहला लैपटॉप Realme Book (Slim) लॉन्च किया गया है।
Realme Pad के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Pad एक स्लिम और लाइवटेड टैबलेट होगा। Realme के टैबलेट की थिकनेस मात्र 6.9mm होगी। हालांकि वजह का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें 10.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसके किनारों पर हल्के बेजेल्स मिलेंगे। Realme टैबलेट में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए Realme Pad के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। टैबलेट के निचले हिस्से पर दो स्पीकर दिये जाएंगे। साथ ही टैब USB Type-C पोर्ट और दो अन्य मैक्रो स्पीकर के साथ आएगा। Realme Pad में 7,000mAh की एक बैटरी दी जा सकती है। टैबलेट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही टैब दो मॉडल WiFI-Only और LTE में आएगा।
वर्क फ्रॉम होम में आएगा काम
यह ई-लर्निंग और वर्क फ्रॉम के दौरान काम करने को आसान बनाने में मदद करेगा। इसमें एक फुल स्केल ऑडियो विजुअल एक्सपीरिएंस मिलेगा। Realme Pad में सिनेमैटिक लेवल, टपॉ नॉच साउंड क्वालिटी और शानदार स्क्रीन के साथ आएगा। इमसें एक बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही Realme Pad क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा Realme Pad में शानदार फीचर्स के साथ आएगा।