भारत पर फिर से आतंकी हमले का साया, हवाला के जरिए भेजे गए कई करोड़: NIA ने किया पर्दाफाश

4 sentenced to death in 2013 Patna Gandhi Maidan serial blast case

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले के मद्देनजर अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने कहा है कि दाऊद और उसके सहयोगी छोटा शकील एक बार फिर से देश पर आतंकी हमले करवाने के षड्यंत्र में लगे हैं। एनआईए के मुताबिक दाऊद ने इसके लिए हवाला के जरिए पाक से दुबई के रास्ते सूरत और फिर मुंबई 25 लाख रुपये भेजे हैं। ये रुपये आरिफ शेख और शब्बीर शेख को भेजे गए। इस तरह से दोनों ने पिछले चार साल में हवाला के जरिए 12 से 13 करोड़ रुपये भेजे हैं।

बता दें कि गवाह सूरत का एक हवाला ऑपरेटर है जिसकी पहचान सुरक्षा वजहों से गोपनीय रखा गया है। बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान यह पता चला है कि राशिद मरफानी उर्फ राशिद भाई दुबई में वांछित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के पैसे को भारत भेजने के लिए हवाला मनी ट्रांसफर का काम स्वीकार करता था।

चार्जशीट में दाऊद, शकील के अलावा कई और लोगों के हैं नाम

Terrorist attack on India again, several crores sent through hawala: NIA exposed

चार्जसीट में दाऊद, शकील, उसका साला सलीम, आरिफ शेख और शब्बीर शेख को नामजद किया गया है। अंतिम तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए ने अपने आरोप पत्र में बताया कि कैसे 25 लाख रुपये पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों के लिए भारत भेजे गए। एनआईए ने दावा किया कि शब्बीर ने 05 लाख रुपये रखे थे और बाकी आरिफ को एक गवाह के सामने दिए थे। एनआईए ने कहा कि यह ध्यान रखना उचित है कि 09 मई, 2022 को उनके घर की तलाशी के दौरान शब्बीर से 05 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

रैली में पाक के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan पर जानलेवा हमला, 1 की मौत

डी कंपनी के निशाने पर

डी-कंपनी के खिलाफ दायर एनआईए की चार्जशीट के अनुसार, भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निशाने पर देश के बड़े राजनेता और कई बड़े नामचीन भी उसके निशाने पर हैं। इतना ही नहीं दाऊद ने डी कंपनी भारत के अलग-अलग शहरों में दंगा कराने के लिए मोटी रकम भी भेजी थी। इनमें नई दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे टॉप लिस्ट में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *