नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी कालीरमण फाउंडेशन के द्वारा 8वां रहबरे आजम सर छोटूराम स्मृति भारत गौरव अवार्ड रविवार यानी 11 दिसंबर को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी लोकगीत सिंगर एमडी और सुभाष फोजी ने प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह, अति विशिष्ट डॉ. आनंदेश्वर पांडे- स्थायी समिति सदस्य ओलंपिक परिषद एशिया व खजांची भारतीय ओलंपिक संघ खेल सेवा (आईओए), अति विष्टि अतिथि के रुप में दिल्ली पैरामेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल जी , श्रीमति नेहा अग्रवाल पार्षद, श्री सुखबीर संधु जिला पार्षद, जोगेंद्र मोर आईआरएस, आरिफ खान लोकायुक्त उत्तराखंड, वेद प्रकाश जेल तिहाड़ सुप्रीटेंडेंट, गुरु वैभव शर्मा महंत मरघट वाले बाबा के रूप में मौजूद रहें।
![Dr. Anandeshwar panday](https://newzcities.in/wp-content/uploads/2022/12/VVIP-F.jpg)
इस अवार्ड में जिन भी महानुभाव ने शिक्षा ,कला, संस्कृति ,राजनीति ,व्यापार ,समाजसेवा ,खेल आदि में अनुकरणीय योगदान दिया है उनको भारत गौरव अवॉर्ड जिसमें प्राइमस ब्रैंडकॉम इंडिया की को-फाउंडर ऋचा झांझी, न्यूजसिटीज-जेआर क्रिएशन के डायरेक्टर राजन झांझी-आउटडोर, न्यूजसिटीज के सीनियर सब-एडिटर जाहिद अब्बास- पत्रकारिता, आशित कुनाल- पत्रकरिता, प्रीति गुप्ता, रमिंदर कालीरामान शिक्षा,
![PSL](https://newzcities.in/wp-content/uploads/2022/12/PSL-1024x682.jpeg)
जमना राम कालीरामन देश सेवा, रोहित अहलावत इंग्लैंड समाज सेवा, नरेश जागलान मनोवैज्ञानिक,जसबीर मलिक- पत्रकारिता।
![The closing ceremony of '8th Bharat Gaurav Award' was spectacular](https://newzcities.in/wp-content/uploads/2022/12/Miss-Uni.jpg)
इस समारोह में संदीप श्योराण आर्म रेसलिंग, मैथिली ठाकुर संगीत, अमर सिंह जादूगर, हनुमंत कुश्ती सेवा और भारत गौरव यूथ अवार्ड से हेजल कालीरमन एशिया ब्रॉन्ज मेडल विजेता, सचिन सिसाय गोल्ड मेडल कुश्ती, अनीश सहारनपुर समाजसेवा, साहिल यूट्यूब आदि को सम्मानित किया गया ।
![The closing ceremony of '8th Bharat Gaurav Award' was spectacular](https://newzcities.in/wp-content/uploads/2022/12/sansad-Ji-F.jpg)
इस आयोजन में लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने एशिया गोल्ड विजेता खिलाड़ी सचिन सिसाय को वार्षिक स्पॉन्सरशिप का चेक भी दिया गया। एशियन बहरीन सब-जुनियर कुश्ती में सचिन को गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। कालीरमण फाउंडेशन और प्रो स्पोर्ट्स लीग (पीएसएल) ने देश में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 हजार की धनराशि दिया है। बता दें कि अगला भारत गौरव अवॉर्ड आयोजन 24 नवम्बर, 2023 को किया जाएगा, यह जानकारी तरूण चौधरी चैयरमेन भारत गौरव अवॉर्ड कमेटी ने दी।