कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक मां जब अपनी बेटी के मुकदमे की पैरवी करने इंस्पेक्टर (Inspector) के पास पहुंचती है तो उसे इंसाफ से दुष्कर्म का दंश मिलता है। इंस्पेक्टर अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उसके साथ घिनौनी हरकतों को अंजाम देता है। इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे सस्पेंड कर जेल भेज दिया गया है। महिला ने एक दिन पहले ही सदर कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी।
मामला सदर कोतवाली के हाजी शरीफ पुलिस चौकी से जुड़ा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को भगाने के मामला कोतवाली में दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए उसने 26 अगस्त को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।
इंस्पेक्टर ने महिला के विरोध को किया दरकिनार
उसी सिलसिले में हाजी शरीफ पुलिस चौकी प्रभारी अनूप मौर्य ने 27 अगस्त को उसे चौकी पर बुलाया। फिर अगले दिन 28 अगस्त को उसे पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर बुलाया था। वहां, उसने पहले छेड़छाड़ की, विरोध को दरकिनार करते हुए बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।
महिला की शिकायत के बाद पहले तो पुलिस ने पूरे केस की पड़ताल की। पूछताछ और जांच के आधार पर आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ सदर कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक महिला की शिकायत पर जांच कराने के बाद आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विभागीय कार्रवाई करते हुए संस्पेंड भी कर दिया गया है।