विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स The Kashmir Files 11 मार्च को रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी दिखाई गई हैं। इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीर के लोगों के लिए रखी गई थी, जहां फिल्म देखकर हर किसी की आंखें नम थी। द कश्मीर फाइल्स के अलावा भी बॉलीवुड फिल्मों के जरिए कई बार कश्मीर की दर्दनाक स्टोरी दिखाई जा चुकी हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं-
शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म शिकारा साल 1989 में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दर्शाती हैं। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह एक कपल इस दर्दनाक स्थिति में परिवार के साथ ठोकरें खाता हैं। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम की लव स्टोरी दिखाई गई थी, जिससे ये फिल्म काफी विवादों में रही थी।
हैदर:
साल 2014 की फिल्म हैदर कश्मीर के एक यंग लड़के हैदर की कहानी हैं जिसके पिता सालों पहले गुमशुदा हो चुके हैं। कश्मीर वापसी के बाद हैदर अपने पिता को ढूंढने की कोशिश में कई गहरे राज तक पहुंच जाता हैं। राज्य के ताकतवर लोगों से दबकर हैदर अपना मानसिक संतुलन खो बैठता हैं।
फना:
आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म फना एक ऐसी लड़की की कहानी हैं जो अपनी आंखों की रोशनी खो बैठती हैं। एक टूर के दौरान उसे अपने गाइड से प्यार हो जाता हैं। वो गाइड जूनी की आंखों की रोशनी तो लौटा देता हैं, लेकिन उसकी जिंदगी से चला जाता हैं। सालों बाद जब दोनों का सामना होता हैं तो जूनी को पता चलता हैं कि रेहान एक आतंकवादी हैं। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही की गई हैं।
मिशन कश्मीर:
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मिशन कश्मीर अल्ताफ नाम के लड़के की कहानी हैं जिसके माता-पिता पुलिस की गलते से मारे जाते हैं। पूलिसवाला उस बच्चे को अपनाकर उसकी परवरिश करता हैं। जब अल्ताफ को सच्चाई का पता चलता हैं तो वो कुछ आतंकवादियों के भड़कावे में आकर उस पुलिसवाले की जान लेने की फैसला करता हैं। फिल्म में कश्मीर में बढ़ रहे आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया था और दिखाया गया था कि किस तरह यंग बच्चों को भड़काकर गलत दिशा दिखाई जाती हैं।
इसे भी पढ़े: तारे जमीं पर’ के ‘ईशान’ दर्शील सफारी का बदल गया पूरा लुक, फिल्म की रिलीज के 15 साल बाद अब दिखते हैं ऐसे
यहां:
जिम्मी शेरगिल और मिनीषा लांबा स्टारर फिल्म यहां में कश्मीरी आतंकवादियों और आर्मी के बीच के एक मिशन को दर्शाती हैं। फिल्म में दिखाया गया हैं एक यंग लड़की एक आर्मीवाले से प्यार कर बैठती हैं, हालांकि दोनों के बीच दूरियां तब आ जाती हैं जब उस लड़की के भाई पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता हैं।
रोजा:
साल 1992 में रिलीज हुई मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म कश्मीर के बद्तर हालात दिखाती हैं। फिल्म में दिखाया गया हैं कि हनीमून के दौरान एक आम लड़की रोजा के पति को मिलिटेंट द्वारा अंडरकवर मिशन के तरह जम्मू कश्मीर में बंदी बना लिया जाता हैं।