नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत आबकारी नीति मामले में दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई की आशंका CM kejriwal ने 05 जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान जाहिर की थी। पांच जुलाई को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाला ने बीजेपी पर जमकर बरसे थे। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म दीवार के चर्चित डायलॉग का जिक्र कर बीजेपी पर कमेंट किया था।
इसके बाद दीवार फिल्म का जिक्र करते और बीजेपी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के ईडी है, आयकर विभाग है, सीबीआई है, दिल्ली पुलिस है लेकिन दिल्ली के पास उनका बेटा केजरीवाल है। इस बात को दिल्ली की जनता अच्छी तरह समझती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर शहर में एमसीडी चुनाव नहीं कराने के लिए फोर्स का इस्तेमाल करने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी समय पर चुनाव कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि ये लोग धमकी दे रहे हैं कि अगस्त के अंत तक मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करेंगे। सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है। आपके 19 राज्य के स्कूल एक तरफ और दिल्ली के स्कूल एक तरफ। केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने पिछले हफ्ते हमारे एक कार्यकर्ता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
दिल्ली में बढ़ा Yamuna का जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
बीजेपी नहीं चाहती कि MCD चुनाव हो
दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि ऐसी चर्चा हो रही है कि दिल्ली को पूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में बदला जा सकता है और फिर चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि MCD के एकीकरण के डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत चुके हैं पर उन्होंने परिसीमन आयोग का गठन नहीं किया है। बीजेपी नहीं चाहती कि चुनाव हो जोकि लोकतंत्र के खिलाफ है।