टीवी अपडेट्स: देबिना बनर्जी ने की प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों पर बात, अली गोनी ने जैस्मिन भसीन के साथ ब्रेकअप की खबरों को कहा फेक

pregnancy Debina Banerjee

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी Debina Banerjee और गुरमीत चौधरी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में देबिना ने सोशल माडिया पर एक वीडियो शेयर की और प्रेगनेंसी pregnancy के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में खुलकर बात की। दरअसल, देबिना ने प्रेग्नेंसी के दौरान खूब जंक फूड खाया था, लेकिन इस वजह से देबिना को गैस, ब्लोटिंग, पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या काफी ज्यादा हो गई थी। तब देबिना ने गट क्लीनिंग डायट लेकर अपनी बिगड़ी तबीयत को ठीक किया था।

अली ने जैस्मिन से ब्रेकअप की खबरें को कहा फेक:

बिग बॉस फेम जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कहा जा रहा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया हैं, लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर अली ने मुंह बंद करने वाला जवाब दिया हैं। अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा हैं, “जानकर दुख हुआ कि आप एक पत्रकार हैं जो फेक न्यूज फैला रहा हैं। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह हैं कि आपका अकाउंट वेरिफाइड हैं, कई और दुखद खबरें भी हैं, लेकिन अभी के लिए फिलहाल इतना ही।” अली के इस पोस्ट से यह साफ हो गया हैं कि दोनों के बीच सब सही हैं और यह एक फेक न्यूज हैं।

भारती सिंह ने की हुनरबाज के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ मस्ती:

pregnancy Debina Banerjee

हुनरबाज के मेकर्स ने कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें वो शो के जजिस के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में भारती, मिथुन चक्रवर्ती से उनके लिए एक वीडियो बनाने की जिद कर रही हैं और खुद को गरीब बता रही हैं। लेकिन जैसे ही मिथुन ये बात सुनते हैं वैसे ही वो कहते हैं, ‘तू और गरीब!’। साथ ही भारती शो के अन्य जजों के साथ भी मस्ती-मजाक करती नजर आ रही हैं।

मुनमुन दत्ता ने शुरू किया अपना नया बिजनेस वेंचर:

https://www.youtube.com/watch?v=FsXmIB1SioI&t=7s

टीवी एक्ट्रेस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की हैं। मुनमुन ने हाल ही में एक फूड बिजनेस की शुरूआत की हैं। यह बिजनेस उन्होंने अपने राखी ब्रदर और रेड चिली एंटरटेनमेंट के ओनर केयूर सेठ के साथ शुरू किया हैं। साथ ही मुनमुन ने यह भी बताया कि जो बिजनेस उन्होंने शुरू किया हैं, वो एक क्लाउड किचन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *