नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 357 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 05 साल के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (CAMC) के साथ हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से जगुआर विमान (Jaguar Aircraft) के लिए दो फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर (FBFMS) खरीदने का अनुबंध किया है। यह सिमुलेटर जामनगर और गोरखपुर वायुसेना स्टेशनों में स्थापित किए जाएंगे।
भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों को स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्माण करने की अपनी शक्ति में लगातार बढ़ रहा है। HAL द्वारा फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर (FBFMS) का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को और बढ़ावा देगा। इस फैसले से देश में रक्षा उत्पादन और रक्षा उद्योग के क्षेत्र में स्वदेशीकरण में भी इससे बढ़ोतरी होगी।
रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता के अनुसार संबद्ध उपकरणों के साथ पहले FBFMS को वायु सेना स्टेशन जामनगर में अनुबंध से 27 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। दूसरा FBFMS वायुसेना स्टेशन गोरखपुर में अनुबंध से 36 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO- PM Modi ने की तीनों नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा, बताई वजह
इन सिमुलेटरों की खरीद के साथ भारतीय वायुसेना उन्नत लंबी दूरी के हथियारों सहित पूरे ऑपरेटिंग क्षेत्र में विभिन्न आकस्मिकताओं के लिए पायलटों की उड़ान प्रशिक्षण गुणवत्ता उच्च मानकों तक बढ़ाएगी।