उत्तर प्रदेश: UP board result 2022 यूपीएमएसपी की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट आज शनिवार को घोषित होंगे।
UP Board Result 2022:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के परीक्षाफल आज, 18 जून 2022 को कुछ ही देर बाद घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट कल दोपहर दो बजे और इंटरमीडिएट के परिणाम शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
रिजल्ट अलर्ट का Direct Link: https://upresults.nic.in/
पिछली बार पास हुए थे अधिकांश छात्र:
पिछले साल कोरोना महामारी के संकट के कारण यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार हुआ। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया था। कक्षा 10 में 99.52 फीसदी और कक्षा 12 में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे।