UP Election LIVE: कायमगंज में कार से बरामद 12 लाख रुपए जब्त, नहीं दिखा सके रकम से संबंधित कागजात

UP Election

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव UP Election को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हैं। चौपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए उड़नदस्ता टीम बनाई गई हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से पांच-पांच सौ के नोटों की 24 गड्डियां जब्त कीं। देर रात्रि मेरापुर पुलिस व मजिस्ट्रेट वीरेंद्र प्रताप सयुंक्त रुप से पखना चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

तभी मोहम्मदाबाद की तरफ से संकिसा की ओर जा रही कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 12 लाख रुपए मिले। कार सवार हादीहसन पुत्र अफसरअली, वासिफ अहमद पुत्र सरवर अहमद निवासी अलीगंज जनपद एटा व आयुष उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी दारागंज थाना दारागंज जनपद इलाहाबाद रुपयों का कोई लेखा-जोखा नहीं दिखा सके।

UP Election

थाना प्रभारी जगदीश वर्मा को हादीहसन ने पूछताछ के दौरान बताया कि अपने भाई से इंटरलॉकिंग व जगह खरीदने के लिये रुपया लाए हैं। देर रात मजिस्ट्रेट डॉ वीरेंद्र प्रताप ने 12 लाख रुपए जब्त किए। मेरापुर थाना प्रभारी जगदीशवर्मा, कांस्टेबल अखिलेश जादौन, जितेंद्र व मजिस्ट्रेट डा.वीरेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना चौराहे पर वाहन चेकिंग की।

चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद भी बिना लेखा-जोखा के लोग वाहनों में रुपए लेकर घूम रहे हैं। आयकर आयुक्त शक्ति शुक्ला ने हादीहसन से करीब एक घंटे पूछताछ की लेकिन हादीहसन आयकर सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। गौरतलब हैं कि पहले भी इसी चौराहे पर पुलिस ने एक लाख रुपये जब्त किए थे।

प्रयागराज में भाजपा की ब्रांडिंग के लिए नेताओं ने डाला डेरा:

UP Election

यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए भाजपा सभी हथकंडे अपना रही हैं। कई राज्यों से पार्टी के एक्सपर्ट प्रयागराज समेत विभिन्न शहरों में डेरा डाले हैं। प्रयागराज में भाजपा का माहौल बनाने के लिए यह एक्सपर्ट लोगों के बीच में आम नागरिक बनकर पहुंच रहे हैं और उनकी राय लेते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।

वह खुद को यह नहीं बताते हैं कि वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। ये लोग भाजपा की खुफिया टीम का हिस्सा हैं। इनका उद्देश्य सिर्फ इतना हैं कि यह आमजन में जाकर लोगों से रुबरू होंगे और किसी न किसी तरीके से भाजपा की ब्रांडिंग करेंगे।

इसे भी पढ़े: PM की पंजाब रैली LIVE: अबोहर में स्टेज पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में संबोधित करेंगे

प्रयागराज में 200 से ज्यादा भाजपा के लोग बतौर एक्सपर्ट पहुंच चुके हैं। इसमें ज्यादातर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजराज समेत अन्य राज्यों से हैं। छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया के प्रभारी नलनेश पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए यहां आए हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। इसी तरह महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश माया पटेल भी यहां आकर लोगों तक पहुंच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *