नई दिल्ली: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय Vijay की नई फिल्म बीस्ट (Beast) रिलीज हो गई हैं। जिसे देखने के लिए सिनेमा घरों के बाहर फैन्स की भीड़ उमड़ रही हैं। थलपति विजय की गिनती साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में होती हैं। बताया जा रहा हैं कि बीस्ट (Beast) के लिए उन्होंने सौ करोड़ रुपए फीस ली हैं। फिल्म के रिलीज होने पर लगभग 10 साल के बाद विजय ने टीवी इंटरव्यू दिया हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बातें की।
बचपन में अपनी बहन की मौत के बाद से गुमसुम रहने वाले विजय पहले बातूनी हुआ करते थे। लेकिन बहन की मौत ने उन्हें तोड़ दिया। छोटी बहन की मौत के सालों बाद भी विजय इस हादसे से उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी अपनी उस बहन के नाम पर रखा हैं।
बहन जिसकी मौत को भूल नहीं पाए हैं Vijay:
विजय की एक छोटी बहन थीं। उनका नाम विद्या था। विजय को अपनी छोटी बहन विद्या से काफी लगाव था। लेकिन कम उम्र में ही विद्या की मौत हो गई। इस मौत ने विजय को अंदर तक हिला दिया था। उनकी मां ने बताया था कि इस हादसे से पहले विजय काफी नटखट और बातूनी हुआ करते थे। लेकिन अपनी बहन की मौत के बाद वो काफी गुमसुम रहने लगे। आज भी वो पब्लिकली बोलने से बचते हैं। साउथ के इस बड़े स्टार ने 10 साल बाद टीवी इंटरव्यू दिया हैं।
बनाया विद्या-विजय प्रोडक्शन:
अपनी उस बहन की याद में थलपति विजय ने विद्या-विजय प्रोडक्शन बनाया हैं। विजय ने अपनी बेटी का नाम ‘दिव्या’ रखा हैं जो उनकी बहन के नाम ‘विद्या’ से मिलता जुलता हैं। विजय का प्रोडक्शन हाउस आज साउथ के सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउसों में से एक हैं। अपने 25 साल के करियर में विजय 60 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमिल फिल्मों में काम शुरू किया था।
छात्र को कहा था- ‘बहन को खोने का दर्द समझ सकता हूं’:
मेडिकल एंट्रेंस NEET में सफल न होने पर तमिलनाडु की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। विजय छात्रा के परिवार को सांत्वना देने उसके घर गए थे। इस दौरान उन्होंने छात्रा के भाई से कहा था कि ‘मेरी भी एक बहन थी, मैं बहन को खोने का दर्द समझ सकता हूं। मुझे पता हैं यह कितना दर्दनाक होता हैं।’ उन्होंने छात्रा के भाई का नंबर भी लिया था और भविष्य में सभी तरह की मदद का भरोसा दिया था।