मुंबई: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक राक्षस (Ravan) को जलाने की प्रक्रिया पेट्रोल और डीजल (कीमतें) कल यानी दशहरा से शुरू हो जाएगा और साल 2024 में दानव को पूरी तरह से जला दिया जाएगा।
राउत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दानव को जलाने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। दशहरे के दिन हम एक रावण को जलाएंगे और 2024 में इसे पूरी तरह जला देंगे।
दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय और महाराष्ट्र दोनों विधानसभा चुनाव वर्ष 2024 में ही होने वाले हैं। इस बीच, दो दिनों के ठहराव के बाद गुरुवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई। मुंबई में पेट्रोल 0.34 रुपये बढ़कर 110.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.37 रुपये बढ़कर 101.4 रुपये प्रति लीटर हो गया।
तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते ऑटो ईंधन की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया था। 12 और 13 अक्टूबर को कीमतों पर विराम सात दिनों की लगातार वृद्धि के बाद आया।