अपने मासूम बच्चे के लिए बिना जान के परवाह किए बाघ से भिड़ी Maa और फिर..

Without caring for her innocent child, the mother clashed with the tiger and then..

उमरिया/नई दिल्ली: हमें एक बात तो साफ-साफ पता है कि भगवान सबों की हर जगह रक्षा नहीं कर सकता, इसलिए उसने Maa को बनाकर भेजा है। मां सभी दुखों और कष्टों से लड़कर भी अपने बच्चे की हिफाजत करती है। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया ज्वालामुखी में 15 महीने के मासूम बच्चे को बाघ ने अपने जबड़ों में भर लिया और उसे ले जाने लगा पर उस बच्चे की मां बाघ के सामने अड़ गई और उसने बाघ के जबड़े से अपने मासूम बच्चे को बचा लिया। फिलहाल, दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

बता दें कि इस घटना में मासूम बच्चे के साथ मां भी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। मां और बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मानपुर) में दाखिल कराया गया है। यह घटना रविवार सुबह 11 बजे दर्ज की गई है। इस घटना के बाद रोहनिया गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के मानपुर थाना अन्तर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बसे रोहनिया में सुबह-सुबह सब कुछ सही था। सब ग्रामीण अपने काम में मश्गूल थे। इसी दौरान 10 बजे भोला प्रसाद के घर के पीछे झाड़ियों में छिपे बाघ ने एकाएक हमला कर 15 महीने के मासूम राजबीर को अपने जबड़े में जकड़कर ले जाने लगा। ये देखकर वहीं मौजूद बच्चे की मां अर्चना अपनी जान की परवाह किए बिना बाघ से भिड़ गई।

बच्चे को छोड़कर बाघ ने अर्चना पर जानलेवा हमला कर दिया। बाघ ने अपने दांत से अर्चना के शरीर को नोंचता रहा। बावजूद इसके मां बाघ से भिड़ती रही और फिर मां की ममता के आगे बाघ का जबड़ा कमजोर पड़ गया और बाघ मां की ममता के आगे हार मानते हुए भाग खड़ा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *